Saturday 25 June 2016

Concept of “Simple Interest”-09

Question: In certain years, a sum of money is doubled itself at 6.25 % simple interest per annum, then the required time will be [SSC (CGL), 2015 Tier-1]  [Ans. (d) 16 years]
(a) 12.5 years   (b) 8 years (c) 10  years (d) 16 years


Detailed Explanation: Concept: 1. “In simple interest, “Principal” remains constant throughout the period."
2. “Rate of simple interest is the interest on rupees 100 for one year”

First Method: Let Principal = 100, then the Amount = 200 and SI = 200-100=100
The Rate of interest is 6.25% pan, i. e., Rs 6.25 is SI on Rs. 100, so Rs.100 will be obtained in (100/6.25 )= 16 years

Second Method: Let Principal = P, Amount = A. Then, given that

2 comments:

  1. किसी प्रश्न का हल उस चैप्टर कि परिभाषा और उसके अर्थ में छुपा होता है. ऊपर कांसेप्ट के रूप में दो बातें कही गयी हैं, यदि वह समझ में आ जाए, तो साधारण ब्याज का कोई भी प्रश्न न सिर्फ दिखाई देगा, बल्कि अधिकतर प्रश्नों में कलम का इस्तेमाल करना ही नहीं पड़ेगा और वह मन में ही बन जायेगा. सिर्फ कुछ प्रश्नों में कलम का थोडा बहुत इस्तेमाल करने की जरुरत होगी.

    पिछले 22 वर्षों में मेरे पढाये हुए हजारों विद्यार्थी, जिनमें से एक हजार से ज्यादा विभिन बैंकों और सरकारी विभागों में कार्यरत हैं- इस बात को भलीभांति जानते हैं. उनकी जुबान पर मेरा यह स्लोगन है- "मैथ दीखता है"

    मेरे सारे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, तो यह बात शायद आपको भी समझ में आ जाएगी. शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  2. Google Play Music Support They are constantly updated with bug fixes and upgrades making the product stable over time.

    ReplyDelete