Thursday 12 January 2017

Interview-04: IBPS/RRB: “ग्रामीण परिवेश के प्रति लगाव: मतलब सफलता की गार...


IBPS/RRB Interview: “ग्रामीण परिवेश के प्रति लगाव: मतलब सफलता की गारंटी”
ग्रामीण क्षेत्रों में साहूकारों और निजी पारा बैंकिंग के चंगुल में फंसे किसान से बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे हैं, जिन्हें बचाने की महती आवश्यकता है. वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों को बैंकिंग सिस्टम की बहुत जरुरत है और इसलिए बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारीयों और कर्मचारियों की बेहद आवश्यकता है. बैंकों के विस्तार की संभावना भी वसतव् में यहीं है. अतः यदि आपका बॉडी लैंग्वेज इंटरव्यू बोर्ड को यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहा, तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. शुभकामनायें: https://youtu.be/E1tshWx7oto

No comments:

Post a Comment